गाजीपुर: बिरनो व महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त अभियान में फर्जी पत्रकार सहित तीन हीरोइन तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुम्बई में ड्रग्स की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को रविवार को बिरनो पुलिस की सहायता से महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा। थानाध्यक्ष अब्दुल वसीम खान ने बताया कि तस्कर गैंग का सरगना अजय यादव(38) एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल का फर्जी आईकार्ड और माइक लेकर अपने आपको फर्जी पत्रकार बताता था। अजय यादव बहुत कम समय में ड्रग्स की तस्करी कर करोड़ो रूपये कमाया है। अजय इसके पहले जिले के जंगीपुर और इलाहाबाद से हीरोइन तस्करी में जेल जा चुका है।
सहायक पुलिस निरीक्षक रनजीत सिंह परदेशी थाना विरार जिला पालघर महाराष्ट ने बताया कि एक माह पहले अजय यादव मुम्बई में ड्रग्स की तस्करी करने के लिए विरार गया था। लेकिन मुम्बई पुलिस को मुखवीर से ड्रग्स तस्करी की जानकारी हो गई लेकिन पुलिस को चकमा देकर अजय ड्रग्स की तस्करी कर वहां से भाग आया।
रविवार को बिरनो पुलिस की सहायता से मुम्बई में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले अजय यादव(38) निवासी रायपुर थाना मरदह ,राजेश राजभर(43)निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो और भगवान यादव(27)निवासी अरसदपुर थाना जंगीपुर को महाराष्ट्र पुलिस ने धर दबोचा और तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस मुम्बई लेकर चली गई। अजय क्षेत्र में अपने आप को पत्रकार बताता था। साथ ही साथ फर्जी इलेक्ट्रॉनिक चैनल का आईडी और माइक भी रखा था। जिससे क्षेत्र में धौस भी जमाता था।