गाजीपुर: बाढ़ पीड़ितों को पांच सौ शौचालय देगा अक्षर फाउंडेशन: विधायक सुभाष पासी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, खानपुर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव तेतारपुर और गौरहट में स्थानीय विधायक सुभाष पासी ने हर पीड़ित घर तक पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद एसडीएम से निस्तारित करने को कहा। विधायक की पत्नी और अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना पासी ने सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को अपने संस्था से पांच सौ शौचालय लगवाने की घोषणा की। गौरहट और तेतारपुर में सौ सौ शौचालय एसडीएम सैदपुर की देखरेख में नवरात्रि से शुरू करने का भरोसा दिलाया। साथ ही खरौना, कुसही, पटना के लोगों को विधायक द्वारा शौचालय और शुद्ध पानी के लिए हैंडपंप की सुविधा देने की घोषणा की। बाढ़ प्रभावित गांव में पशु चिकित्सा दल और स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर लगातार लोगों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार कर रही है।