गाजीपुर: एंबुलेंस का चक्का ठप कर, चालकों ने दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकियां मोड़ से आगे नसीरपुर गांव के पास 88 में से 15 एंबुलेंस चालकों ने मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। गुपचुप तरीके से ऐसे जगह धरना-प्रदर्शन जहां किसी की नजर न पड़े का मतलब समझ में नहीं आया। बहरहाल, जैसे-तैसे जानकारी के बाद पहुंचे सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने आश्वासन देकर मामला शांत कराया। तब जाकर दो घंटे बाद चालक एंबुलेंस लेकर विभिन्न जगहों के लिए रवाना हुए।
जिले में 108 के 37 व 102 के 42 एंबुलेंस मरीजों की सुविधा के लिए शासन की ओर से संचालित हो रहे हैं। इसमें से कई एंबुलेंस जर्जर हो चुके हैं। आरोप है कि चालकों ने इसको बदलने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों से कहा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। साथ ही मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर भी कई बार जिम्मेदार अधिकारियों अवगत कराया। समस्या का निस्तारण नहीं होने पर चालकों ने अप्रत्याशित तरीके से चौकियां मोड़ के पास 15 जर्जर एंबुलेंसों को खड़ीकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही महकमे में खलबली मच गई। सीएमओ डा. जीसी मौर्या, नोडल डा. डीपी सिन्हा, एंबुलेंस प्रभारी रवि व प्रवीण श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर चालकों को समझाने-बुझाने में जुट गए। सीएमओ ने मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का निस्तारण करने का 72 घंटे का समय मांगा। इसके बाद चालक शांत हुए व दो घंटे बाद एंबुलेंस लेकर विभिन्न जगहों के लिए रवाना हो गए।
अधिकारियों के नजर से बचने के लिए दिया धरना
एंबुलेंस चालकों ने सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिला व महिला अस्पताल में वाहनों को खड़ा नहीं किया। वजह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के नजर में न आ सके व धरना-प्रदर्शन पूरे दिन चलता रहें- रवि कुमार, जिला एंबुलेंस प्रभारी।