गाजीपुर: 25 लाख का गबन करने वाला एजेंट चढ़ा पुलिस के हत्थे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीछे लगे वाटर कूलर के पास घेराबंदी करके पुलिस टीम ने शनिवार को एलआइसी, आरडी व एफडी के नाम पर 35 लोगों के करीब 25 लाख गबन के आरोपित को धर-दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपित का चालान कर जेल भेज दिया गया।
बीते मंगलवार को सेवराई तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से व्यापारियों ने मिलकर एजेंट द्वारा लाखों रुपये किए गए गबन की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने थानाध्यक्ष को एजेंट के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मकान को सीज करने का निर्देश दिया था।
पीड़ित व्यापारियों ने तहरीर देकर डाकघर व एलआइसी एजेंट लोकनाथ गुप्ता समेत उसके पुत्र व पुत्री के ऊपर आरडी एफडी व एलआइसी में रुपया जमा नहीं कर करोड़ों रुपया गबन कर फरार होने का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीड़ित चंदन सिंह समेत 34 व्यापारियों की तहरीर पर एजेंट समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी थी। थाना उपनिरीक्षक सतेंद्र भाई पटेल ने बताया कि एजेंट को पकड़कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। साथ ही मामले की छानबीन भी की जा रही है।