गाजीपुर: आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्षेत्र के अमारी गांव 63 केवीए का ट्रांसफार्मर दो माह से जला है। इससे संबंधित क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है। काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे आजिज आकर बुधवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कई बार विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया। फिर भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
ट्रांसफार्मर जलने की वजह से 45 घरों की बत्ती गुल है। इसपर आधारित सभी कार्य ठप हैं। किसानों के सिंचाई कार्य भी प्रभावित है। गुस्साये ग्रामीण ने इकट्ठा होकर जले ट्रांसफार्मर के पास खड़े होकर विभागीय अधिकारियों के प्रति नारेबाजी की। साथ ही चेताया कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर प्रधान बैजनाथ राम, विपिन कुमार, लालू प्रसाद, शिवचंद्र राम, गोविंदा कुमार, अरविंद कुमार, भारती श्रवण, राम सर्वेश, राम लकी कुमार, गोलू कुमार, तिलकधारी भारती, प्रवीण, विक्की राम, रोशन कुमार आदि मौजूद रहे।