गाजीपुर: कोटे की दुकान के आवंटन टालने पर हंगामा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह स्थानीय ब्लाक की ग्राम पंचायत पृथ्वीपुर में शनिवार को सरकारी राशन की दुकान के आवंटन की निश्चित तिथि पर अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा किया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ग्राम प्रधान पति एवं पूर्व कोटेदार पर अधिकारियों की मिलीभगत से नये कोटेदार के आवंटन को टलवाने का आरोप लगाया।
दोपहर बाद ग्रामीण जिला प्रशासन को कोसते हुए लौट गए। चेताया कि जल्द ही नए कोटे की दुकान का चुनाव नहीं कराया गया तो ब्लाक एवं जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। कोटे की दुकान का चुनाव के लिए सुबह सैकड़ों ग्रामीण गांव के पोखरे के पास एकत्र थे। चुनाव के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। दोपहर में चुनाव को अनिश्चित समय तक के लिए टालने की सूचना मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग वर्ष भर पूर्व गांव के कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी की शिकायत करने पर कोटे की दुकान निलंबित कर निरस्त कर दी गई थी। तभी से गांव की दुकान को सुलेमापुर से अटैच कर दिया गया। राशन लेने के लिए वहां जाना पड़ता है।
लगभग पांच-छह किमी दूर जाने में परेशानी होती है। बहुत से लोग समय से नहीं पहुंच पाते हैं। आरोप लगाया कि प्रधान एवं पूर्व कोटेदार नए दुकानदार का चुनाव नहीं होने दे रहे हैं। यह सरासर गलत है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। इधर, एडीओ पंचायत नर्वदेश्वर तिवारी ने बताया कि चार दिनों पूर्व सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कोटे की दुकान के चुनाव के लिए 24 अगस्त को बैठक निरस्त करने की सूचना दी गई थी। इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सेवक एवं सफाई कर्मचारियों को दी गई थी। शिवदास, अजय, छोटू, राहुल, सुभाष, पंकज, वीरंद्र, निर्मल, पिटू, कलिका देवी, शकुंतला, मीरा, प्रभावती, आशा, बेचनी आदि थीं।