गाजीपुर: आडिट के नाम पर वसूली , भड़कीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर परियोजना गोराबाजार पर शुक्रवार को आडिट के नाम पर वसूली का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं से तीन-तीन सौ रुपये वसूली शुरू हुई तो वह हो हल्ला करने लगे।
जिले में 4118 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इसी के आसपास आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। जिले के इन सभी 17 बाल विकास परियोजनाओं में से अधिकतर पर खुलेआम आडिट के नाम धड़ल्ले से तीन-तीन व चार-चार सौ रुपये की वसूली होती है। कार्यकर्ताओं को एक दिन पूर्व फोन कर इसके बारे में जानकारी दे दी जा रही है। बैठक में इसकी वसूली की होती है। शहर परियोजना गोराबाजार में जैसे पैसा देने को कहा गया, सभी कार्यकर्ता भड़क गईं और मौके पर ही प्रदर्शन करने लगीं।
इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बीके पांडेय को हुई तो उन्होंने तत्काल भांवरकोल सीडीपीओ को मौके पर भेजा। इस संबंध में आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है। -मामला हमारे संज्ञान में है। हमने भांवरकोल सीडीपीओ को मौके पर भेजा था। मामले की जानकारी की जा रही है। इस तरह की वसूली हरगिज नहीं होने दी जाएगी। मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी होगी। - बीके पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी।