गाजीपुर: रोडवेज व एआरटीओ कार्यालय का प्रमुख सचिव ने खंगाली फाइलें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अरविद कुमार ने रोडवेज व एआरटीओ कार्यालय के फाइलों को खंगाला। वह एआरटीओ के प्रत्येक पटल पर गए कर्मचारियों के कार्य करने का तरीका भी देखा। रोडवेज की निर्माणाधीन विल्डिग का कार्य देखकर कार्यदायी संस्था पर बिफर पड़े। दो टूक सवाल किया कि कब तक कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा तीन माह बताया गया।
प्रमुख सचिव के जिले में आगमन को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने पहले से ही अपनी तैयारियां कर ली थीं। उन्होंने एआरटीओ राम सिंह को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए चालान कैसे करते हैं, जुर्माना कैसे करते हैं आदि को करा कर देखा। कार्यालय के प्रत्येक पटल पर गए और वहां तैनात कर्मचारियों से आवश्यक पूछताछ की। एआरटीओ से रेवेन्यू, फिटनेस, स्कूल बस आदि की जानकारी ली और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात रोडवेज परिसर गए।
यहां की निर्माणाधीन विल्डिग देखकर उनकी त्योरी चढ़ गई। कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से दो टूक पूछा कि कब तक तैयार कर देंगे। बताया कि 61 लाख रुपये अभी बाकी है। इस पर प्रमुख सचिव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चार करोड़ 22 लाख रुपये मिल गए हैं, सिर्फ 61 लाख बचा है। वह भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद अगर कार्य पूरा नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान जिलाधिकारी के बालाजी मौजूद रहे। इस पश्चात प्रमुख सचिव करंडा ब्लाक के सोनहरिया गांव पहुंचे। वहां लखेश्वर बाबा धाम पर पौधरोपण किया। डीएम व सीडीओ हरिकेश चौरसिया रहे।