गाजीपुर: राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के हाकी, तीरंदाजी व ताइक्वांडो के 24 खिलाड़ी राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन के हाथों सम्मानित हुए। इसे लेकर करमपुर स्टेडियम में गजब का उत्साह दिखा। खिलाड़ियों ने एक- दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
राज्यपाल के हाथों 21 खिलाड़ियों के सम्मानित होने पर करमपुर स्टेडियम के खिलाड़ी उत्साहित हैं। अंतर विश्व विद्यालयीय प्रतियोगिता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वितीय स्थान पर रहा। इस टीम में कमोवेश सभी खिलाड़ी करमपुर स्थित श्रीमेंघबरन सिंह महाविद्यालय के थे। हाकी टीम के खिलाड़ी राजकुमार पाल, दीपक सिंह, अमित राजभर, शुभम सिंह, अनिल बिद्रा, बृजेश राजभर, प्रभाकर सिंह, कमलेश यादव, स्वामीनाथ बिद, आयुष द्विवेदी, अंकितनाथ, हर्षल शर्मा, जुबेन खां, राहुल यादव, वसिम, शाकिब मेवाती, धर्मेंद्र को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में अंतर विश्विवद्यालयीय ताइक्वांडो / क्वांडिको प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी ओमप्रकाश गुप्ता व सत्यम श्रीवास्तव को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया।
इनके साथ ही हाकी टीम के कोच इंद्रदेव कुमार व ताइक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। स्टेडियम के प्रबंधक तेजबहादुर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को उनकी मेहनत का फल मिला है। करमपुर स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ लगवाने में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की अहम भूमिका थी। एस्ट्रोटर्फ लगने के बाद से करमपुर के खिलाड़ी लगातार हाकी प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जमानियां : खेल दिवस पर लखनऊ स्थित राजभवन में गुरुवार को द्रोणा तीरंदाजी एकेडमी के तीन तीरंदाज खिलाड़ियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गवर्नर रजत पदक देकर सम्मानित किया है। इसमें फूली गांव के प्रमोद कुमार व बरुईन के रोहित सिंह व जमानियां कस्बा के मोहम्मद इमरान हैं। तीनों खिलाड़ी बीते माह अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं। संस्था के संस्थापक व अंतराष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी सतीश दुबे सहित रेशु जालान, डा. मुकेश सिंह, राकेश मौर्य, गौतम कश्यप, नमिता, साधना, अंजली, प्रियंका आदि खिलाड़ियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। एकेडमी के संरक्षक नंदू दुबे ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।