गाजीपुर: रेल सह रोड ब्रिज का कार्य समय से पूर्ण होने पर आरवीएनएल के अधिकारियों ने गंगा नदी के किनारे किया रुद्राभिषेक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा नदी पर बन रहे रेल सह रोड ब्रिज का कार्य समय से पूर्ण होने पर आरवीएनएल के अधिकारियों ने गंगा नदी के किनारे रुद्राभिषेक किया। सीपीएम विकास चंद्रा ने इसके लिए कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों की सराहना करते हुए ऐसे कार्य करते रहने को कहा। अब पुल के चल रहे कैंटीलीवर इनेक्शन एवं स्ट्रक्चर के कार्यों में तेजी आ गई है। इस कार्य में उन्होंने विशेष सावधानी बरतने को कहा।
करीब ढाई वर्षों से गंगा नदी में रेल सह रोड ब्रिज का कार्य चल है। इस ब्रिज का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा था कि यह पुल सबसे कम समय में तैयार होगा। शिलान्यास के बाद से ही कार्यदायी संस्था आरवीएनएल द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। नदी में कुल 14 पीलर बनाना था, जो समय से बनकर तैयार हो गए हैं। अब कैंटीलीवर इरेक्शन के जरिए ऊपर काम हो रहा है।
ऊपर ही ऊपर यह कार्य होता रहेगा। बाढ़ में भी यह कार्य अब नहीं रुकेगा इससे कार्य में काफी तेजी आ गई है। इसके तहत आरवीएनएल के अधिकारियों ने मेदनीपुर गंगा घाट पर गंगा आरती की गई। रुद्राभिषेक वाराणसी से आए तीर्थ पुरोहितों एवं आचार्य विकास पांडेय व पवन पांडेय के द्वारा किया गया। इसके बाद सीपीएम विकास चंद्रा ने कार्यों का निरीक्षण किया। निर्देश दिया कि जल्दबाजी घातक सिद्ध हो सकती है। इसलिए सावधान से कार्य करें। प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल मम्गेन एवं अमनदीप गोयल, जीपीटी के वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार, गौतम सरकार, प्रकाश चंद्र मोहराना आदि रहे।