गाजीपुर: झोलाछाप डाक्टर गिरफ्तार, मेडिकल उपकरण व दवाएं बरामद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जनपद में झोलाछाप डॉक्टर जिनके जद में आने से ना जाने कितने लोगों की मौत हो जा रही है। ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी डॉ प्रगति कुमार ने नंदगंज थाना क्षेत्र के अगस्ता सलामतपुर में फर्जी रूप से क्लीनिक चला रहे प्रमोद बिंद के क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए वहां से मेडिकल उपकरण और दवाएं बरामद की जिसे सील कर नंदगंज पुलिस को सौंपा गया।
नोडल अधिकारी डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को कुमारी संजना पुत्री मुद्रिका राम ग्राम अगस्ता सलामतपुर की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई थी। जिस को संज्ञान में लेते हुए यह कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद बिंद जो शक़्क़ापुर थाना बड़ेसर का रहने वाला था और वह अवैध ढंग से अगस्ता में क्लीनिक चलाता था। उसके खिलाफ आज कार्यवाही करते हुए क्लीनिक से मेडिकल उपकरण तथा दवाएं बरामद हुई। जिसे नंदगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया ।साथ ही यह निवेदन किया गया कि इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।