Today Breaking News

गाजीपुर: बालिकाओं को सिखाए आत्मसुरक्षा के गुर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर मालती महिला महाविद्यालय सआदतपुर में बालिका सुरक्षा कवच कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बाल हिसा व दु‌र्व्यवहार से बचाव के लिए टिप्स बताए गए। साथ ही छात्राओं को आत्मसुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। ऋतु साहनी ने डायल 100 और 1090 के बारे में बताया। कहा कि सरकार की ओर से एंटी रोमियो भी बालिकाओं के लिए बनाया गया है। प्राचार्य डा. पल्लवी यादव, धर्मेंद्र यादव, अलका राय, ज्योति, बबिता यादव आदि थीं। 

बहरियाबाद : स्थानीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बुधवार को बालिका सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतिम दिन कवच कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। एसआई सुनील कुमार यादव ने बच्चों को आत्मसुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के टिप्स एवं पुलिस के 100 नंबर एवं 1090 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। करीमुद्दीनपुर : प्राथमिक विद्यालय लटठूडीह में महिला सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम हुआ। उपनिरीक्षक संदीप सिंह ने बच्चों को सुरक्षा के प्रति गंभीर रहने की बात कही।
'