Today Breaking News

गाजीपुर: बढाव पर है गंगा नदी का रूख: बलिया में खतरे के निशान के ऊपर व गाजीपुर में चेतावनी बिंदु के पार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल में गंगा नदी का रुख लगातार बढ़ाव की ओर बना हुआ है। मंगलवार की सुबह बलिया जिले में गंगा ने खतरा बिंदु आखिरकार पार कर लिया, वहीं गाजीपुर जिले में गंगा नदी चेतावनी बिंदु पार कर चुकी है। अब गाजीपुर जिले में अगले चौबीस घंटों में नदी खतरा बिंदु को छू लेंगी क्‍योंकि अभी भी नदी में बढ़ाव का रुख बना हुआ है। वहीं वाराणसी में गंगा का रुख बढ़ाव की ओर बना हुआ है और अब गलियों में प्रवेश कर चुकी गंगा तटवर्ती इलाकों में चुनौती पेश कर रही हैं। गंगा के सभी घाट डूब चुके हैं जबकि पलट प्रवाह की वजह से वरुणा में उफान की स्थिति है और लोग तटवर्ती इलाकों में लोग पलायन कर रहे हैं। 

वहीं पड़ोसी जिलों में भी गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है, बलिया जिले में जलस्तर तीन सेमी प्रति घण्टा की दर से बढ़ाव पर है। फिलहाल जिले में गंगा चेतावनी बिंदु से ऊपर बह रही हैं। जिले के केहरपुर गांव में कटान तेज होने से दहशत फैल गई है। वहीं प्राथमिक विद्यालय का आधा हिस्सा गंगा में बाढ़ की वजह से बह जाने से तटवर्ती इलाके में चिंता की स्थिति है। जिले के गायघट गेज पर गंगा नदी का खतरा बिंदु 57.615 सेमी पर है जबकि नदी का जलस्‍तर वर्तमान में 58.19 सेमी पर है। 

गाजीपुर जिले में गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर चुकी हैं और गंगा की लहरें चेतावनी बिंदु को उम्‍मीद है चौबीस घंटे को पार कर लेंगी। गंगा में उफान की वजह से मुहम्मदाबाद के सेमरा साधु राय के डेरा से आगे कटान शुरू होने से लोगों में चिंता शुरू हो गई है। इससे गांव के लोग सहमे हुए हैं, पहले ही यह गांव सैकड़ों  बीघा जमीन  व सैकड़ों घर कटान में गंवा चुका है। गंगा में पलट प्रवाह की वजह से जिले की दूसरी बेसो नदी पर कठवामोड़ के पास बने अस्थाई पुल पर बाढ़ का पानी चढ़ने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से आवागमन रोक दिया है।

'