गाजीपुर: ग्राम पंचायतों के सचिवों ने किया प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्राम पंचायतों के सचिवों ने शुक्रवार को विकास भवन में प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी-ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन का आह्वान प्रदेश नेतृत्व ने किया था। प्रदर्शन में शामिल होकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी अपना समर्थन जताया। प्रदर्शनकारी शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। चेताए कि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा। अंत में मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक डीएम के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यभानु राय ने कहा कि सचिवों की नियुक्ति की न्यूनतम योग्यतार स्नातक तथा ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर किया जाए। वेतनमान बढ़ाया जाए। पूरे सेवाकाल में कम से कम तीन पदोन्नति दी जाए। उनका कहना था कि पिछले साल दोनों संवर्गों के प्रांतीय अध्यक्षों का लखनऊ में आमरण अनशन के वक्त शासन ने किया अपना वादा पूरा नहीं किया।ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि योजनायों में बगैर हकीकत जाने सचिवों के खिलाफ नाहक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह सरासर अन्याय है। प्रदर्शन में सुभाष सिंह, राजकुमार यादव, अनिल यादव, पवन पांडेय, कंचन कुमार जायसवाल, धनंजय यादव, सुनील सिंह, मनोज यादव, दीपक कनौजिया, विनीत राय, रामनयन यादव, धर्मेंद्र यादव आदि थे। इनके अलावा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका प्रसाद दूबे, शिक्षक नेता अनंत सिंह भी थे।