गाजीपुर: अधूरी रह गयी दुल्लहपुर स्टेशन का नाम शहीद के नाम पर करने की हसरत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पति की शहादत के बाद पत्नी रसूलन बीबी को काफी शोहरत हासिल हुई। लेकिन कुछ हसरतें अधूरी रह गयी। काफी अरसे से उनकी मांग थी की स्थानीय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर शहीद के नाम से किया जाय। हालांकि इसके लिए उन्होने कई बार रेल मंत्रालय में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से जाकर मिलीं भी थी आश्वासन भी मिला था लेकिन उपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और ऊनकी यह हसरत अधूरी रह गयी। परमबीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के शहादत दिवस 10 सितंबर को भव्य रूप में 2004 से हर साल उनके पैतृक गांव धामूपुर के शहीद पार्क में मनाया जाता था।
अब तक जानी मानी हस्तियां उनके शहादत दिवस पर आ चुकी हैं। जिसमें राजनैतिक आर्मी फिल्म जगत से अनेक हस्तियां आ चुकी हैं जिसमें राज्यपात राम नाईक, आर्मी चीफ जनरल विपिन रावत, रेल मंत्री रामविलास पासवान, मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, शिवपाल सिंह यादव, पी एल पुनिया, एम एस विट्टा, अमर सिंह, विनय मुग्दल, मधुर भंडारकर, राजेश पटेल, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, आम्रपाली दूबे सहित अनेक लोग सिरकत कर चुके हैं। आज दोपहर में रसूलन बीबी ने अपने दुल्लहपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
स्व. रसूलन बीबी को 3 अगस्त को सुपुर्दे खाक किया जायेगा। उनका जनाजा शनिवार को प्रात: 9:30 बजे से दुल्लहपुर से धामपुर के लिए चलेगा। जहां पर उनके पैतृक कब्रिस्तान में पूर सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जायेगा। रसूलन बीबी के निधन पर सांसद अफजाल अंसारी, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव, विधायक डा. विरेंद्र यादव, सुभाष पासी, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, उमाशंकर कुशवाहा, विजय सिंह यादव, मन्नू अंसारी, अब्बास अंसारी, डा. नन्हकू यादव, पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, डा. विजय यादव, डा. सानंद सिंह, इंजी. अजय यादव, लालजी यादव, छोटू यादव, डा. विनोद कुमार पांडेय आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।