गाजीपुर: भगवान भरोसे चल रही दर्जनों एटीएम की सुरक्षा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर थाना क्षेत्र में स्थित दर्जनों एटीएम की सुरक्षा इन दिनों भगवान भरोसे ही चल रही है। एक- दो जगहों पर गार्ड की तैनाती तो है, लेकिन वह कभी दिखाई ही नहीं देते। साइबर क्राइम जैसे बढ़ रहे मामले के बावजूद बैंक प्रबंधन की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है। ऐसे में इनकी सुरक्षा पर प्रश्न-चिन्ह खड़ा हो गया है।
करहियां, सायर, देवल व भदौरा सहित कई जगहों पर दर्जनों एटीएम बिना गार्ड के ही संचालित हो रहे हैं। जबकि इन दिनों साइबर अपराध के मामले खूब दर्ज हो रहे हैं। बावजूद बैंक प्रबंधन एटीएम केंद्रों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के करीब एक दर्जन से अधिक एटीएम है। स्थानीय गांव स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में सुरक्षा के मानकों का तनिक भी पालन नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई वर्षों में एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे ही चल रही है। यही नहीं क्षेत्र में घटित हुई अब तक एक भी साइबर क्राइम की घटना का पर्दाफाश नहीं हो सका है। बैंक प्रबंधन भी ऐसी घटनाओं के बाद उपभोक्ता की नासमझी को ही दोष देते हैं। जबकि विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्डधारक उपभोक्ता रोजाना लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं।