Today Breaking News

गाजीपुर: किसान सहकारी सेवा समिति का भवन जर्जर, खाद की किल्लत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित करीब छह दशक पुरानी किसान सहकारी सेवा समिति का भवन जर्जर हो चुका है। कार्यालय सहित तीन गोदामों की दीवारें फट गई हैं। बरसात होने पर खाद भींग जाती है। किसी तरह बरामदा में बैठकर कार्यों को निपटाया जाता है। वहीं दूसरी ओर यूरिया व डीएपी न होने से किसान परेशान हैं। करीब तीन हजार सदस्यों वाली इस सहकारी समिति में 600 से ज्यादा सदस्य लेनदेन करते हैं। इस समय धान की रोपाई हो रही है। इस सीजन में केवल एक बार 480 बोरी खाद ही उपलब्ध करायी गई है। ऐसे में किसान निजी दुकानों से खरीदने को विवश हैं। इस सहकारी समिति पर कभी एक दर्जन कर्मचारी रहते थे लेकिन आज मात्र सचिव, लिपिक व चौकीदार के सहारे है। पिछले कई महीने से यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है जिससे वे परेशान हैं। लिपिक देवेंद्र यादव व चौकीदार अमर प्रजापति ने बताया कि हम सभी लोगों का पिछले दो वर्षों से तनख्वाह नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है।
'