गाजीपुर: कंगाली की ओर बढ़ चुकी है भारत की आर्थिक दशा- अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत के सबसे कम विकास दर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि मोदी जी अपने कारनामो का रिकार्ड बना रहें है। मोदी सरकार विकसित देशों के श्रेणी में जाने का सपना देश के नागरिको को दिखा रहें थे। वह अब भारत को विकासशील देशों के श्रेणी में भी नही रख सकें। हमारा देश विश्व बैंक के कर्ज से बूरी तरह से दब चुका है। श्री अंसारी ने कहा कि भूखमरी का निदान करने वाले देशों की सूची में हमारे देश का नाम 60वें स्थान की जगह पर अब 103वें स्थान पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक में रखा सोना पहले से गिरवी रखा है अब रिजर्व बैंक का रिजर्व पैसा भी निकाल लिया गया है। दुनिया का कोई भी उद्यमी रिजर्व बैंक की गारंटी पर हिंदूस्तान में पैसा लगाने के लिए प्लानिंग करता था किंतु जब रिजर्व बैंक का रिजर्व पैसा ही सुरक्षित नही रहा तो विदेशों के व्यापारी हिंदूस्तान में किस विश्वास पर अपनी पूंजी लगाने के लिए सोचेंगे। सांसद ने बताया कि कुल मिलाकर देश की आर्थिक दशा कंगाली की ओर बढ चुकी है। रोजगार देने की बात तो दूर जिन लोगो के पास रोजगार था उनकी भी नौकरी बच नही पा रही है। आये दिन बड़ी कम्पनियां हजारो की तादात में नौजवान कामगारो की छटनी कर रहें है। बड़ी कम्पनियां अपना प्रोडक्शन महीने में केवल 10 दिन कर रही है, बाकी 20 दिन शड डाउन ही रहता है।