Today Breaking News

गाजीपुर: प्लेटफार्म नीचा होने से यात्रियों को होती है परेशानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां दरौली रेलवे स्टेशन पर अप, डाउन व लूप लाइन का प्लेटफार्म नीचा है। यहां पर केवल पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। ऐसे में ट्रेन में चढ़ने-उतरने में रेल यात्रियों को काफी असुविधा होती है। जल्दीबाजी में चढ़ते समय अक्सर यात्री गिरकर घायल हो जाते हैं। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बुजुर्ग यात्रियों को होती है। 

उन्हें प्लेटफार्म पर उतरने में किसी यात्री का सहारा लेना पड़ता है। क्षेत्रीय जन कल्याण समिति दरौली के पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह एडवोकेट, रमेश चंद्र तिवारी, छविनाथ कुशवाहा, अरविद कुमार, सियाराम आदि ने बताया कि प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के लिए मंडल के डीआरएम सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र दिया गया। दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि दरौली रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म उच्चीकृत करने का प्रस्ताव मंडल के उच्चाधिकारियों को विभाग द्वारा भेजा गया है। प्रस्ताव पास होते ही कार्य शुरू होगा।
'