Today Breaking News

डॉ. भीमराव अंबेडकर पालीटेक्निक कालेज मरदापुर के कैम्पस सेलेक्शन में 252 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डॉ. भीमराव अंबेडकर पालीटेक्निक कालेज मरदापुर में गुरुवार को आयोजित कैम्पस सेलेक्शन में नामी-गिरामी कम्पनियों के अधिकारियों ने कुल 365 में से 252 छात्र-छात्राओं का विभिन्न पदों के लिए चयन किया। न्यूनतम एक लाख 44 हजार से अधिकतम तीन लाख 18 हजार तक के सालाना पैकेज पर चयनित युवक-युवतियों को तुरन्त ही ऑफर लेटर प्रदान किया गया। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन डा. विजय यादव ने बताया कि विगत वर्षों की भांति आयोजित कैम्पस सेलेक्शन में पूर्वांचल के दर्जन भर से अधिक पालीटेक्निक और बीसीए कालेजों के 365 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

बीआरए पालीटेक्निक कालेज मरदापुर सादात, डीवीआईईटी कैथी समेत गाजीपुर, वाराणसी समेत भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, मिर्जापुर आदि जिले के छात्र-छात्रा शामिल रहे। नामी-गिरामी कंपनियों के एचआर आदि ने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच के साथ ही साक्षात्कार के आधार पर एक लाख 44 हजार से लेकर तीन लाख 18 हजार के वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति की। 

इनको एक सप्ताह में उनके पदों पर तैनाती दी जायेगी। सह निदेशक धर्मेन्द्र यादव ने कम्पनियों के अधिकारियों संग युवाओं को ऑफर लेटर दिया। ओपन पूल केंपस प्लेसमेंट के लिए नवितासिस इंडिया लिमिटेड, फुरकावा मिंडा प्राइवेट लिमिटेड, जे टेक्ट इंडिया लिमिटेड, बजाज मोटर्स जैसी ख्यातिप्राप्त कम्पनियां उपस्थित रही। इस मौके पर एचआर इंजी. नीरज यादव, इंजी. विशाल यादव, इंजी. संदीप यादव, प्रियंका सिंह, प्रिंसिपल इंजी. दिलीप राठौर, सह निदेशक धर्मेन्द्र यादव, अनुज यादव, सियाजीत, अजीत, हरिशंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहें।
'