गाजीपुर: जनेश्वर मिश्रा का पूरा जीवन देश और समाज के लिए था समर्पित- डा. विरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन में सोमवार को छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्रा की 27वीं जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव ने कहा कि छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्रा आज भी प्रसांगिक जनेश्वर जी की सादगी उनके व्यक्तित्व सबसे मजबूत पक्ष था। जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मन, वचन व कर्म से समाजवाद के सच्चे अनुयायी थे। स्व. जनेश्वर मिश्रा जी अपना जीवन देश और समाज के लिए समर्पित करते थे।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सूदर्शन यादव, आत्मा यादव, शिवशंकर यादव, गोपाल यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, अशोक कुमार बिंद, कन्हैया यादव, सदानंद यादव, अरुण श्रीवास्तव, परशुराम बिंद, रमेश यादव, आमिर अली, अमित सिंह लालू, चंद्रिका यादव, कमलेश यादव, अभिनव सिंह, तहसीन अहमद, तारिक सिद्दीकी, रविंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।
इसी क्रम में मुहम्मदाबाद डाक बंगला स्थित सपा कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व पर पुर्व चेयरमैन रामधारी यादव की अध्यक्षता में आज छोटे लोहिया स्व0 जनेश्वर मिश्र की की 87वां जन्मदिन बहुत ही धूम धाम से माल्यार्पण कर मनाया गया। पारस यादव कार्यक्रम में उपस्थित नगर गंगासागर यादव अध्यक्ष शाहिद खां रामबचन यादव कमलेश राय शर्मा श्यामबहादुर राय शिवानन्द यादव हलचल मनोज राय अतुल तिवारी नागा दूबे छांगुर यादव रामनिवास यादव सुनील चौधरी पशु पति नाथ दूबे लक्ष्मण यादव सद्दाम खां उमेश यादव अमरेन्द्र यादव इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया । संचालन सपा उपाध्यक्ष श्याम नारायण यादव के द्वारा किया गया।