Today Breaking News

गाजीपुर: धारा 370 को हटाना सरकार का साहसिक कदमः मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले का गाजीपुर में भी स्वागत हुआ है। इसको लेकर जहां भाजपा के कार्यकर्ता और नेता बेहद उत्साहित हैं, वहीं गैर दलों के नीचे के कार्यकर्ता भी सार्वजनिक तौर पर भले कुछ न कहें, लेकिन आपस की बातचीत में मोदी सरकार को खूब सराह रहे हैं। बसपा के लोग तो अपनी नेता मायावती के ऐलानिया समर्थन से इस फैसले का खुलेआम समर्थन जता रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने भारत एक है हैश टैग के साथ ट्विट कर कहा है-सरकार द्वारा धारा 370 को हटाना एक साहसिक कदम है। यह देश की एकता व अखंडता के लिए ऐतिहासिक फैसला है। 70 वर्षों बाद डॉ.श्यामा प्रसाद मुखुर्जी के बलिदान को आज उचित सम्मान मिला व उनका एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान का सपना आज सकार हुआ। श्री सिन्हा ने इसके लिए अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का हार्दिक अभिनंदन करने के साथ ही उन राजनीतिक दलों के प्रति भी आभार जताया है जो धारा 370 हटाने में मोदी सरकार के समर्थन में आगे आए हैं।

उधर जखनियां में भाजपा कार्यकर्ता धारा 370 हटाने की गृहमंत्री अमित शाह की सदन में घोषणा से खुशी में एक दूसरे को बधाई देने लगे। जखनियां बाजार में सब्जी मंडी तिराहे पर  जमकर आतिशबाजी किए। साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराए। बाजार में भारत माता के जयकारे लगने लगे। इस मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया और कहा कि भाजपा की यही पहचान है। वह जो संकल्प करती है दृढ़ निश्चय के साथ पूरा करती है। आज उस दृढ़ इच्छाशक्ति का ही परिणाम है जिसकी मांग बहुत वर्षों से पार्टी कार्यकर्ता करते आ रहे थे उसको हटाने की सिफारिश आज कर दी गई। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि यह देश के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम है। 
आज हर भाजपा कार्यकर्ता खुशी से झूम रहा है, क्योंकि उसकी मुंह मांगी मुराद पूरी होने जा रही है। बहुत पहले से ही भाजपा कहती आई है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, उसको आज मोदी सरकार ने पूरा करने की तरफ कदम बढ़ा दिया। 370 धारा हटते ही अब इस देश से दो प्रधान, दो विधान समाप्त हो जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक कश्मीर में जाकर रह सकेगा, जम्मू कश्मीर के नागरिक भी अब अपने को अलग महसूस नहीं करेगे, यह फैसला पूरे देश के लिए सुखद अनुभूति लाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, महामंत्री धर्मवीर भारद्वाज, आईटी के प्रशांत सिंह, ओम प्रकाश दूबे, पूर्व प्रधान अशोक गुप्त, धर्मेंद्र चौरसिया, पियूष सिंह, सुभाष यादव, भोलू सिंह, नूरायन अली, विक्की गुप्त, मोनू खान, दिनेश यादव, पारस पांडेय, टिंकू वर्मा, शिवम गुप्त, गणेश वर्मा, बबलू चौरसिया आदि थे।

इसी क्रम में भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने अपने जारी वक्तव्य में कहा है-आजाद भारत के इतिहास की मजबूत व दृढ निश्चई भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मीर राज्य की धारा 370 व 35ए पर गंभीर व राष्ट्रवादी निर्णय लेने तथा लद्दाख व जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य का दर्जा देने पर हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व देश की सरकार के निर्णय का हृदय के अनंत गहराइयों से स्वागत व समर्थन करते हैं। आजादी के बाद आज पहली बार देश ने तुष्टिकरण की राजनीति को नकारा है।
'