Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा का जलस्तर बढ़ने से सेमरा में कटान शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा का जलस्तर फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। एक सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है। इसे लेकर गंगा के तटवर्ती इलाकों के पीड़ित सतर्क हो गए हैं। जलस्तर बढ़ने से मुहम्मदाबाद तहसील के सेमरा तट पर कटान शुरू हो गया है। करीब एक बीघा कृषि भूमि गंगा की धारा में समाहित हो गई। जिला प्रशासन भी बाढ़ से निपटने की तैयारी में जुटा है। शाम पांच बजे तक 61.440 मीटर जलस्तर रिकार्ड किया गया।

बाढ़ आने पर जमानियां, सेवराई, सैदपुर तहसील के अलावा अन्य क्षेत्रों के गांवों में संकट मंडराने लगा है। जिला प्रशासन की तरफ से जगह-जगह नावों की व्यवस्था की गई है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। बाढ़ का पानी आने से पहले सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए लोगों को पहले से ही सचेत किया गया है। मुहम्मदाबाद : गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी शुरू होने के साथ ही शिवराकापुरा गांव के पूरब से शेरपुर तट तक कटान होने लगा है। रात से लेकर दिन में रुक-रुक कर हो रहे कटान से करीब एक बीघा कृषि भूमि गंगा की धारा में समाहित हो गई। कटान शुरू हो जाने से काश्तकारों के साथ ही अगल बगल आशियाना बनाकर रह रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 

गंगा के जलस्तर में गुरुवार से बढ़ोत्तरी शुरू होने के साथ ही साधु राय के डेरा से लेकर परिया 53 व उसके आगे कटान होना शुरू हो गया। कटान से मदन यादव के डेरा के पास लगी बांस की खूंटी, सवरू यादव के खेत में लगा तीन बबूल का पेड़ के साथ ही प्रद्युम्मन यादव, गोवर्धन यादव, शैलेश राय आदि का कृषि भूमि कटान से गंगा में समाहित हो गई। कटान से राजकीय नलकूप के साथ ही दीनानाथ राय के खेत में जल परिवहन के लिए लगाया गया टावर भी खतरे की जद में आने लगा है। वहीं शेरपुर मुख्य सड़क पर स्थित पशुपति नाथ महाविद्यालय के सामने कटान से कृषि भूमि गंगा की धारा में समाहित हो रही है। कटान से सबसे ज्यादा समस्या उन परिवारों के समक्ष दिख रही है जो शिवरायकापुरा गांव के पास कटान का दंश झेलने के बाद दोबारा परिया 53 व 61 आदि स्थानों पर आकर आशियाना बनाकर रह रहे हैं।
'