गाजीपुर: छात्राओं ने एसपी व पुलिसकर्मियो की कलाईयो में बांधी राखी, सुरक्षा के लिए शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाल धनंन्जय मिश्रा कोतवाली परिसर में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर एक नया इतिहास बना दिये। रक्षाबंधन पूर्व ही मंगलवार को कोतवाली परिसर में रक्षाबंधन कलाईयो में बंधवाकर छात्राओ की रक्षा करने का वचन दिया। शहर के वैजनाथ इंटर कालेज की छात्राओ द्वारा कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी, एसपी सिटी प्रदीप कुमार, सीओं सिटी डा. तेजवीर सिंह, कोतवाल धनंन्जय मिश्रा, टीआई सुधीर त्रिपाठी, कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियो को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया और छात्राओं गिफ्ट व गमले में लगे पौधे सभी छात्राओ को दिया गया और नाश्ता भी कराया गया। कार्यक्रम के पहले कोतवाली में तैनात महिला सिपाही व दरोगा द्वारा छात्राओं के ऊपर फूलो की वर्षा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डा. अरबिंद चतुर्वेदी ने कहा कि किसी भी छात्राओं व महिलाओं को कोई भी समस्या आती है तो वह तुरंत 1076, 100 डायल व शिकायत पेटी के द्वारा भी अपनी समस्याओं का शिकायत दर्ज कराये तथा शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी छात्र व महिला की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर्य रहेंगे। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. पूजा पांडेय, प्रबंधक उदित कुमार मिश्रा, संध्या, वंदना, हलीमा, सुधीर कुमार मिश्र आदि लोग शामिल थे।