गाजीपुर: मुठभेड़ में शातिर अपराधी गिरफ्तार, एक फरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित महादेवा मोड़ के पास सोमवार की शाम पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को धर-दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस, दो किलो 350 ग्राम गांजा व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। वहीं साथ रहा एक बदमाश फरार हो जाने में कामयाब रहा। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। मंगलवार को सीओ चंद्रपाल शर्मा ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोतवाल धर्मेद्र कुमार पांडेय, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव व शाहनिदा चौकी प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली की बाइक सवार दो व्यक्ति महादेवा मोड़ के पास खड़े हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सक्रिय हुई पुलिस टीम के मौके पर पहुंची ही थी एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जबकि दूसरा महादेवा मंदिर की ओर भाग निकला। फायर करने वाले बदमाश को पुलिस ने धर-दबोचा।
पूछताछ में उसने अपना नाम नगर के अकटहिया मोहल्ला निवासी बबलू बिद व फरार हुए दूसरे बदमाश का नाम विशुनपुरा उर्फ रघुवरगंज निवासी सुधांशु राय बताया। सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर जनपद के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित 14 मामले दर्ज हैं। जबकि कुशीनगर जनपद के पटहेरवा में भी एक हत्या का मामला दर्ज है। वहीं फरार अपराधी पर हत्या का प्रयास, गैंगस्टर जैसे 10 मामले दर्ज है। टीम में आरक्षी रत्नेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, देवप्रकाश, वरिष्ठ आरक्षी राणा प्रताप सिंह शामिल रहे।