Today Breaking News

गाजीपुर: बहनों के सेवा व सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध हूं- विजय मिश्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सनातन संस्कृति के महापर्व पावन रक्षाबंधन के पुनीत अवसर पर साधन संपन्न परिवारों से लेकर शोषित वंचित तबके सहित समाज के विभिन्न वर्ग समुदाय की बहनों ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र के टेढ़ी बाजार आवास पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर जाति धर्म से ऊपर उठकर भाई-बहन के प्रति प्रेम व रक्षा का संदेश देने वाले रक्षाबंधन की पवित्र परंपरा के तहत श्री मिश्र को रक्षा सूत्र बांधकर उनका मुंह मीठा कराते हुए उन्हें अपनी तरफ से स्नेह आशीष प्रदान किया। 

इस अवसर पर समस्त जनपद वासियों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित बहनों से संवाद स्थापित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि एक भाई का अपनी बहन के प्रति जो कर्तव्य होता है उसके लिए मैं हमेशा की तरह आज भी समाज की अपनी सभी बहनों के सेवा व सामाजिक सुरक्षा के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध हूं और आगे भी रहूंगा और सदैव उनके सुख दुख में अपनी भागीदारी निभाता रहूंगा, जिस तरह से आप बहनों का आशीर्वाद है जिसने मुझे सदा मिलता रहा है उसका मैं ऋणी हूं, क्योंकि मेरे सामाजिक राजनीतिक जीवन में मुझे जो भी ताकत व तरक्की मिली है वह सब आपके इसी प्यार और आशीर्वाद के बदौलत ही संभव हो पाया है। 

अपने संवाद को आगे बढ़ाते हुए हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में अपना विशेष स्थान रखने वाले पहुनी प्रजा की मान्यता वाले नाई, धोबी, प्रजापति, पंडित एवं मोची समुदाय के प्रति अच्छी व सकारात्मक सोच रखने की संपूर्ण समाज से अपील करते हुए श्री मिश्र ने कहा की समाज का जो वर्ग शादी-विवाह व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में नवदंपत्ति के सफल कुशल व मंगल जीवन की कामना के साथ अपना पूरा समय व योगदान देते हैं ऐसे में एक तरफ जहां हम अपने मांगलिक कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान करने के नाम पर लाखों -लाख की धनराशि खर्च करते हैं वहीं प्रायः मंडप आदि में यह देखने को मिलता है कि इस समाज को जब उनकी मेहनत के धनराशि देने के अवसर पर नोकझोंक होने लगती है हम सबको महसूस करना होगा कि यही उनके परिवार की रोजी रोटी का साधन है इसलिए हम सबका (संपूर्ण समाज) का दायित्व बनता है हम इस समाज के इस वर्ग के मेहनत की धनराशि भी खुले दिल व सम्मान के साथ दे।

'