गाजीपुर: तटवर्तियों के लिए सुकून की खबर, अब घटने लगीं गंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के तटवर्तियों के लिए सुकून की खबर है। गुरुवार की भोर से जलस्तर में घटाव शुरू हो गया है। हालांकि घटाव काफी धीमा है। सुबह जलस्तर 62.95 मीटर दर्ज हुआ, जबकि बुधवार की शाम जलस्तर 63.01 था। केंद्रीय जल आयोग की स्थानीय इकाई के मुताबिक प्रति घंटा एक सेंटीमीटर के हिसाब से गंगा का पानी नीचे खिसक रहा है। उधर सिंचाई विभाग(बाढ़) के एक्सीईएन राजेश शर्मा ने बताया कि ऊपर भी सुखद सूचना है। प्रयागराज में गंगा-यमुना में घटने का क्रम जारी है। वहां 24 घंटे में गंगा 55 सेंटीमीटर घटी हैं।
मालूम हो कि बीते 19 अगस्त से गंगा में तेज बढ़ाव शुरू हो गया था। कारण उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में भारी बारिश थी। कानपुर बैराज और माताटील बांध से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया था। गंगा में बढ़े पानी के बैकफ्लो के चलते सहयोगी नदियों, नालों का जलस्तर भी बढ़ने लगा था। उससे गंगा के तटवर्ती हिस्से की बस्तियों में पानी घुसने लगा था। हालांकि गाजीपुर का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट था। बाढ़ प्रभावित तहसील मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए थे। सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया था। खुद डीएम के बालाजी हालात पर नरज रख रहे थे। उन्होंने बाढ़ के खतरे को भांप कर पहले ही प्रभावित सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदारों को चक्रमण करने को कह दिया था। गंगा में नावों का परिचालन रोक दिया गया था। जिला मुख्यालय पर गंगा खतरे के निशान से मात्र नौ सेंटीमीटर नीचे थीं। खतरा का निशान63.10 मीटर है।