Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधान सहित पांच के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां चोरी से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। शनिवार को विद्युत विभाग की टीम ने सुहवल थाना क्षेत्र के बवाड़ा गांव में चेकिग अभियान चला कर बिजली चोरी कर रहे ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। साथ ही 40 लोगों के कनेक्शन काटे गए और 50 हजार रुपये बकाया राशि वसूली गई। अचानक हुई कार्रवाई अफरातफरी मच गई।

टीम ने हरिशचन्द्रपुर, बवाडा, भिक्खीचौरा, सुजानपुर, युवराजपुर, पटकनियां, सुहवल, गौरा, सोनवल आदि गांव में दोपहर से लेकर देर शाम तक सघन अभियान चलाया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अवैध तरीके से उपभोग में लिप्त लोगों की चेकिग करने के साथ ही बिजली मीटर की भी चेकिग की। उन्होंने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी कि मीटर से किसी तरह का छेड़छाड़ करते पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ थाने में आपराधिक मामले के तहत कार्रवाई की जाएगी।

विभाग के उपखंड अधिकारी वीके राव ने बताया कि  अभियान में बवाड़ा ग्राम प्रधान सहित पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए टीम ने पकड़ा। इनके केबिल को काटकर उपखंडीय भंडारण में जमा किया गया। सभी के खिलाफ  विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए सुहवल थाना में तहरीर दी गयी है। टीम में अवर अभियंता हर्षित राय, संतोष कुमार मौर्य आदि थे।

24 घंटे से ठप है आपूर्ति

देवकली : क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से विद्युत सप्लाई पूर्ण रूप से ठप होने से उमस भरी गर्मी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। न तो मोबाइल चार्ज हो पा रहा है न ही पीने के लिए पेयजल मिल रहा है। ट्रांसफार्मर जलना, लो वोल्टेज सप्लाई रहना सामान्य बात हो गयी है। एक तरफ बरसात न होने से धान की रोपाई बाधित है दूसरी तरफ विद्युत सप्लाई ने लोगो को जीना हराम कर दिया है।
'