गाजीपुर: शहीद दिवस महज फर्ज अदायगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर देश की आजादी की जंग में अपनी जान कुर्बान करने वाले भी सियासती पार्टियों के लिए चुनावों के वक्त इस्तेमाल होने वाले एक आइटम से ज्यादा की हैसियत नहीं रखते। मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में शुक्रवार को आयोजित शहीद दिवस समारोह से तो कुछ ऐसा ही लगा। समारोह में अपेक्षाकृत भीड़ कम थी। कई कुर्सियां खाली थीं। कांग्रेस, बसपा और भाजपा को छोड़ कर अन्य दलों के बड़े चेहरे नदारद थे। स्कूली बच्चों के आने के पार्क में कुछ भीड़ बढ़ी। बारिश भी समारोह को अस्त-व्यस्त करने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मौके पर परंपरा के तहत दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों की झांकी का अनावरण हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेंद्र सिंह मस्त आए, लेकिन बैरिया में भी शहीद समारोह में जल्दी पहुंचने की बात कर शहीद भवन पर ध्वजारोहण और संक्षिप्त भाषण कर निकल लिए। बाद में एसपी डॉ.अरविंद चतुर्वेदी संग डीएम के बालाजी पहुंचे और शहीद शिवपूजन राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। सांसद बलिया ने अपने संबोधन में कहे-हमें गर्व है कि वे उस संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं जिनके दोनों छोर पर स्थित मुहम्मदाबाद बैरिया में आजादी के दीवानों ने अपनी शहादत दी। श्री मस्त अपनी पार्टी भाजपा सरकार का बखान करना नहीं भूले। कहे कि केंद्र सरकार ने आजादी के बाद से चली आ रही मांग एक देश-एक विधान-एक निशान को पूरा करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35 ए हटा दी है।
इस मौके पर विधायक अलका राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पुर्व विधायक त्रय अवधेश राय शास्त्री, सिबगतुल्लाह अंसारी व अमिताभ अनिल दूबे के अलावा वीरेंद्र राय, उमाशंकर राय, डॉ. मारकंडेय सिंह, आशा राय, रामाज्ञा राय, जयप्रकाश राय, जनक प्रसाद सिंह कुशवाहा, आनंद राय सांकृत, एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार घनश्याम आदि ने भी शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्षता गिरिजा दत्त दूबे व संचालन चौधरी दिनेश चंद्र राय ने किया। अंत में शहीद स्मारक समिति की ओर से अभय नारायण राय ने आभार जताया। मालूम हो कि लोकसभा अथवा विधानसभा के सालों में इस समारोह में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का रेला उमड़ पड़ता है
पिछले साल ही समारोह में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी पहुंचे थे, लेकिन इस साल वह नहीं आए। उनके लोगों की मानी जाए तो व्यस्तता के कारण उन्हें वक्त नहीं मिला। अलबत्ता, उन्होंने ट्विट कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने अपनी ट्विट में लिखा-18 अगस्त 1942 को स्वाधीनता की लड़ाई में तहसील मुख्यालय मुहम्मदाबाद में अंग्रेजों का यूनियन जैक को उतारकर तिरंगा ध्वज फहराकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉ.शिवपूजन राय सहित सभी अष्ट शहीदों को सादर नमन। देश को आजादी दिलाने में इन शहीदों की कुर्बानी को अविस्मरणीय योगदान रहा है। इन शहीदों से प्रेरणा लेकर नए भारत के निर्माण में हम सब जुटें।