गाजीपुर: गंदे पानी से होकर करना पड़ रहा आवागमन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद ग्राम पंचायतों में विकास के नाम कितना भी धन खर्च हो जाए लोगों की समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र के कुंडेसर गांव में कुछ ऐसा ही दिख रहा है। जल निकासी की समस्या के चलते लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है।
गाजीपुर-हाजीपुर हाइवे स्थित कुंडेसर चट्टी से आगे मुख्य सड़क से गांव में होते बकसपुरा गांव तक जाने वाली सड़क किनारे बसे लोगों के नालियों के गंदे पानी का निकास न होने से जल जमाव की समस्या पैदा हो गई है। इस रास्ते से जहां मोहल्ले के लोगों का आना-जाना है वहीं एक प्रसिद्ध निजी चिकित्सक के यहां भी रोगियों को लेकर अक्सर लोगों को आना-जाना पड़ता है। यही नहीं, इसी रास्ते से होकर बकसपुरा गांव और एक निजी महाविद्यालय तक भी आवागमन होता है।
वर्तमान में शिवमुनी यादव के मकान से चंभित यादव के मकान तक रास्ते पर गंदा पानी का जमाव है। जलजमाव से परमेर्श्वर यादव, शिवशंकर यादव, सकेरू कन्नौजिया, सागर यादव, प्रेमशंकर शर्मा, रामकरन यादव, चंद्रजीत यादव, भैरो यादव का परिवार पूरी तरह से प्रभावित है। जल जमाव के चलते संक्रामक बीमारी भी फैलने का खतरा बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि पहले गंदा पानी बगल की गड़ही में जाता था जिसे गंवई राजनीति के चलते पाटकर बंद कर दिया गया। इसको लेकर वह कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।