गाजीपुर: गंगा में बाढ़ की स्थिति भयावह, डीएम ने छुट्टी गए अफसरों को बुलाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा में बाढ़ भयावह स्थिति की ओर पहुंच रही है। स्थिति की नाजुकता को देख डीएम के बालाजी ने सोमवार की रात आदेश जारी किया कि जिला स्तरीय अधिकारी बगैर इजाजत मुख्यालय हरगिज नहीं छोड़ें। साथ ही उन्होंने छुट्टी गए जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल मुख्यालय लौटने को कहा है। डीएम ने चेताया है कि उनके इस आदेश के अमल में किसी तरह की कोताही को वह गंभीरता से लेंगे। डीएम के आदेश पर तत्काल प्रभाव से कंट्रोल रूम भी स्थापित हो गया है। यह कंट्रोल रूम २४ घंटे काम करेगा। बाढ़ पीड़ित किसी तरह की अपनी शिकायत फोन नंबर 0548-2224041 पर कॉल कर सकते हैं।
इसी बीच बाढ़ विभाग के एक्सईएन राजेश शर्मा ने बताया कि गंगा का जल स्तर प्रति घंटा नौ सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। गनीमत यही है कि ऊपर प्रयागराज में गंगा के जलस्तर बढ़ने की रफ्तार में कमी आई है। वहां सुबह प्रति घंटा चार सेंटीमीटर की रफ्तार थी, लेकिन देर शाम यह बढ़ोतरी तीन सेंटीमीटर पर आ गई थी। गंगा में बढ़ाव की वजह से अन्य सहायक नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है।