गाजीपुर: परिषदीय विद्यालयों में तैनाती के लिए 212 अंग्रेजी शिक्षकों का लिया साक्षात्कार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले परिषदीय विद्यालयों में तैनाती के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ। सात अगस्त से शुरू हुई यह प्रक्रिया 10 अगस्त चक चलेगी। इसमें चयनित होने वाले शिक्षक ही अंग्रेजी स्कूलों में तैनात किए जाएंगे।
जिले में 85 और परिषदीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जाने हैं। अब उन स्कूलों में अंग्रेजी जानने वाले शिक्षकों की ही तैनाती होनी है। इसके लिए विभाग ने उनका आवेदन मांगा था। इसके लिए एक हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था। पिछले महीने उनकी परीक्षा कराई। परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का अब साक्षात्कार लिया जा रहा है।
साक्षात्कार पैनल में डायट प्राचार्य राकेश सिंह, बीएसए श्रवण कुमार के अलावा तीन अंग्रेजी भाषा के विशेषज्ञ भी शामिल हैं। पहले दिन 199 शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ और दूसरे दिन 212 शिक्षकों का। डायट प्राचार्य ने बताया कि साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का ही चयन किया जाएगा। यह साक्षात्कार छह अगस्त से ही शुरू होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से पहले दिन नहीं हो पाया। जिन शिक्षकों का साक्षात्कार छह अगस्त को था, उनका अब 10 अगस्त को होगा।