गाजीपुर: राजधानी गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी, हादसा टला
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के स्थानीय स्टेशन के पास डाउन मेन लाइन की रेल पटरी मंगलवार की भोर में टूट गई। संयोग अच्छा रहा कि ऑन ड्यूटी स्टेशन उपाधीक्षक मनोज कुमार की नजर पड़ गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। टूटे स्थान पर क्लैंप बांधकर डाउन मेन लाइन पर ट्रेनों को काशन के जरिये आगे के लिए रवाना किया गया। दस दिन के भीतर पीडीडीयू-बक्सर रेलवे ट्रैक पर गहमर स्टेशन के पास एक ही जगह तीसरी बार पटरी टूटने की घटना सामने आयी है।
भोर में करीब तीन बजकर दस मिनट पर डाउन में नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस के गुजरते ही स्टेशन में लगा पैनल कंट्रोल मशीन का रेल पटरी सर्किट लाल हो गया। लाल सर्किट देख स्टेशन उपाधीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल दानापुर नियंत्रण कक्ष को दी। स्टेशन से रेल पोर्टर दीपक कुमार को मौके पर भेजा गया जहां देखा तो डाउन लाइन के इंटरस्टार्ट व एडवांस सिग्नल के बीच रेल पटरी टूटी है। इस बीच नियंत्रण कक्ष से सूचना पाकर रेल पथ निरीक्षक लगभग एक घंटे बाद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और क्लैंप बांध कर परिचालन बहाल कराया।
इस दौरान आनंद बिहार-भागलपुर गरीब रथ लगभग 23 मिनट गहमर लूप लाइन में एवं आनंद बिहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपर फास्ट दिलदारनगर मे 15 मिनट खड़ी रही। काशन के जरिए चलाई जा रही ट्रेन रेल पथ निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि डाउन मेल लाइन से जुड़े ट्रेनों को प्रति किलोमीटर 30 के काशन के जरिये चलाया जा रहा है। जल्द ही रेल पटरी बदलकर परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा।