गाजीपुर: निर्माणाधीन गौशाला का एडिशनल कमिश्नर ने किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात एडिशनल कमिश्नर वाराणसी जितेंद्र मोहन सिंह मंगलवार की शाम नगर में एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बन रहे गौशाला के साथ ही अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किए। एक माह के अंदर गौशाला का निर्माण पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। इसके साथ नगर के नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते हुए यहां मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी ली।
नगर के पूर्वी छोर पर कोइरिया पोखरे पर यह गौशाला बन रहा है। इसमें पांच सौ पशुओं के रहने की व्यवस्था की होगी। साथ ही उनके देखभाल की भी उचित व्यवस्था रहेगी। यहां अचानक एडिशनल कमिश्नर को देखकर स्थानीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अस्थाई गौशाला का निरीक्षण करने के पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने नगर में कुछ दिन पूर्व बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। बताया कि यहां जरूरी स्वास्थ्य संबंधी एक्सरे मशीन, दवाओं आदि की उपलब्धता को शासन से अवगत कराया जाएगा। कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर बनाने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। ईओ संदीप सिंह आदि अधिकारी रहे।