Today Breaking News

गाजीपुर: डूबे दो लड़कों की तलाश में एक किशोर का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के सिधौना रेलवे पुल के नीचे गोमती नदी में नहाते समय डूबे दो चचेरे भाई में अरुण कुमार (13) का शव 21 घंटे के बाद एनडीआरएफ टीम ने बराह घाट से बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश लगातार गोताखोरों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के दूसरे दिन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा। वहीं परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज पूरे दिन सुनाई देती रही।

सिधौना गांव के दो किशोरों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर परिवारों के सदस्यों से जानकारी लेने में जुट गई। वहीं स्थानीय गोताखोर शाम सात बजे तक शवों की तलाश करते रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस दौरान सीओ रामबहादुर सिंह व तहसीलदार दिनेश कुमार मौजूद रहे। शव न मिलने की जानकारी होने के बाद सैदपुर एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा के अनुरोध पर एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार ने इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 सदस्यों का एक दल तलाशी अभियान के लिए सिधौना भेजा। सुबह से ही टीम के सदस्य गोमती नदी में दोनों किशोरों के शव की खोजबीन करते रहे। 

करीब दोपहर दो बजे सैदपुर कोतवाली के औड़िहार स्थित बराह घाट स्थित अरुण कुमार शव टीम ने बरामद कर लिया गया। जबकि उसके चचेरे भाई शैलेंद्र कुमार (17) की तलाश अभी भी जारी है। वहीं सैदपुर सीओ लगातार खानपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे के माध्यम से मामले पर नजर बनाए हुए थे। जबकि सिधौना चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। लेखपाल पवन सिंह व कानूनगो पीड़ित परिवार की माली हालत का आंकलन करने में जुटे थे। इधर अनुसूचित बस्ती के लोग दिनभर नदी के किनारे बैठक कर शवों की तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम को निहारती रही। थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे ने बताया कि अरुण कुमार शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरे की तलाश लगातार जारी है।
'