गाजीपुर: गोदभराई कर ग्रामीण महिलाओं को दिया गया स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्राम सभा छावनी लाईन में आंगनबाड़ी केंद्र गंगा विशुनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिशा गुप्ता के केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जमानियां एजाज अहमद एवं बाल वि. परियोजना आधिकारी सदर अंजू सिंह द्वारा गोद भराई का कार्यक्रम कराया गया। गोदभराई कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को जीवन के हजार दिन गर्भावस्था से लेकर 2 वर्ष तक के दिनो के बारे में बताया गया, तथा कूपोषण को जड़ से समाप्त करने की दिशा में चल रहें विभागीय कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिका को आयरन गोली के बारे में बताया गया तथा स्वच्छता संबंधी बातों को लेकर विस्तार पूर्वक ग्रामीण महिलाओं को जागरूक भी किया गया। गोंदभराई रजनी देवी पत्नी राजू सिंह कुशवाहा तथा रीता यादव पत्नी मुकेश यादव का कराया गया। इन गर्भावस्था महिलाओं को खानपान तथा स्वास्थ्य जांच समय से कराने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता संबंधी बातो को भी विस्तारपूर्वक बताया व समझाया गया।