गाजीपुर: युवकों ने लगाए भारत माता के जयकारे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने पर क्षेत्र के सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। सोमवार की शाम सादात-सैदपुर मार्ग पर युवकों ने भारत माता के जयकारे लगाए।
सरकार का ऐतिहासिक फैसला
दिलदारनगर : कसौधन वैश्य सभा की बैठक सोमवार को कश्यप भवन में हुई। भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए के हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी गई। गोपाल कसौधन ने कहा कि यह सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। पिटू कसौधन, गणेश, संतोष, सच्चितानंद, छेदी, द्वारिका, रामाशंकर कसौधन आदि थे।एक दूसरे का मुंह कराया मीठा
करीमुद्दीनपुर : केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 व 35ए के खिलाफ बिल लाए जाने के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल दिखाई दिया। भाजपा सहित आम लोगों ने भी इस फैसले का स्वागत किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। प्रधानमंत्री ने सदन में बिल लाकर यह साबित कर दिया कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। श्याम राज तिवारी, नथुनी सिंह, कृष्णानंद राय, संपूर्णानंद उपाध्याय, देवेंद्र सिंह देवा, अभिषेक राय, गुड्डू राय, गौतम राय, शेखर बिद, विरेंद्र बिद, देवेंद्र सिंह मुन्ना आदि थे।
पटाखा फोड़कर जताई खुशी
कासिमाबाद : हिदूवादी संगठनों ने रामलीला मैदान से हनुमान पताका का जुलूस निकाला। इसके बाद धारा 370 हटने पर कासिमाबाद चौराहे पर पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया। राजकुमार गुप्ता, अनुज अकेला, जितेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, राजू ठाकुर, राजेंद्र गुप्ता, अभय गुप्ता आदि थे।