गाजीपुर: पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर- मंत्री बृजेश पाठक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर के शादी भादी ग्राम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का नेतृत्व करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के विधि व न्याय मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने एक सभा को संबोधित किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति के रूप में तेजी से उभर रहा है। पहले दुनिया में कुछ ही देशों की बात सुनी व समझी जाती थी, पर आज परिस्थितियां बदल चुकी है ।लोग भारत को भी सुनने वह समझने लगे हैं ,भारत को लोग सम्मान देने लगे हैं जिसका पुरा का पुरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया की निगाह भारत पर टिकी हुई है भारत का अगला कदम क्या होने वाला है लोगों की अब सोच व चिंता में शामिल होने लगा है। उन्होंने कहा कि जिस ढंग से आज भारत और उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है हम कह सकते हैं कि आने वाले दिनों मे दुनिया के जो तीन देश सबसे बड़े देश माने जाते हैं उनके श्रेणी में हम खड़े होंगे । आज सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि जिन सदस्यों ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है हम उनका स्वागत करते हुए आभार प्रकट करते हैं। और यह जो कारवां आगे बढ़ा है आपके आने से और तेज गति से आगे बढ़ेगा मैं भरोसा देता हूं।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने और देश में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सब मिल जुल कर देश, प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और उसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी ।क्योंकि हमारे नेता कहते हैं कि जब तक हमारे बुथ का कार्यकर्ता मजबूत नहीं होगा तब तक हमारा देश और प्रदेश मजबूत नहीं हो सकता है।
इसी कारण हमारा संगठन आज दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है, और हम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान की चिंता करते हैं ताकि हमारा बूथ कार्यकर्ता मजबूत हो। सभा को विधान परिषद सदस्य मा विशाल सिंह चंचल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक जिले के सदस्यता प्रमुख प्रवीण सिंह अच्छेलाल गुप्ता अरविंद सिंह धर्मेंद्र सिंह कमला निषाद पप्पू सिंह प्रदीप पाठक नरेंद्र पाठक सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह ने किया।