गाजीपुर: देर शाम तेज हवा संग हुई झमाझम बारिश, गर्मी से राहत के साथ बारिश ने धान की फसल के लिए किया संजीवनी का काम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कई दिनों से पड़ रही लगातार उमस और गर्मी के बाद दोपहर में हुई हल्की बारिश और शाम को तेज हवा संग पानी ने काफी राहत प्रदान की। गर्मी से राहत के साथ बारिश ने धान की फसल के लिए संजीवनी का काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे जलजमाव हो गया जिससे आवागमन में परेशानी भी हुई।
दोपहर से शाम के बीच में कई बार बूंदा-बांदी से गर्मी व उमस से राहत दी लेकिन इस बीच निकली तेज धूप ने लोगों को काफी परेशान कर दिया। शाम होते ही अचानक बादल घिरने लगे। धीरे-धीरे बादल घने हो गए और तेज हवा चलने लगी। आंधी के साथ तेज बारिश ने माहौल को सुहाना कर दिया। लोगों ने घरों से बाहर निकल कर मौसम का आनंद लिया।
मुहम्मदाबाद : तेज उमस व गर्मी के बीच दोपहर में जमकर हुई बारिश से लोगों ने काफी राहत महसूस की। दो दिनों से तेज उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। बारिश के चलते तहसील तिराहा से यूसुफपुर बाजार जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ा। बारिश से धान के साथ साथ मिचर, टमाटर व गोभी की रोपाई करने वाले किसान काफी खुश दिखे।