गाजीपुर: स्तनपान की भूमिका अहम : अंजू सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सदर ब्लाक के आंगनबाड़ी केंद्र चकजीवधर में सोमवार को बचपन दिवस में तमाम जानकारियां पाकर लोग गदगद रहे। सीडीपीओ अंजू सिंह ने बच्चों को कुपोषण से दूर करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। कहा कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान शुरू करा देना चाहिए। इसके अतिरिक्त शिशु को शहद, पानी आदि कुछ भी न दें। मां का पीला गाढ़ा दूध पिलाने से शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। इससे मिलने वाले एंटीबॉडी की मदद से बच्चा भविष्य में होने वाले डायरिया, निमोनिया आदि संक्रामक रोगों से सुरक्षित रहता है।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान दिवस एक से सात अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसमें बाल विकास विभाग की ओर से तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिससे समाज से कुपोषण को जड़ से मिटाया जा सके। नवजात बच्चों को बोतल द्वारा दूध पिलाने से डायरिया एवं अन्य बीमारियों का खतरा रहता है। इससे बच्चे में पानी की कमी हो जाती है। स्तनपान पर पले बच्चों का मानसिक विकास बेहतर होता है। बच्चे को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराएं। इसके बाद ऊपरी ठोस आहार शुरू करें व स्तनपान को डेढ़ से दो वर्ष तक जारी रखें। इस दौरान मां को अपनी खुराक पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में कुसम देवी, संजू देवी, माया देवी आदि थीं।