Today Breaking News

गाजीपुर: त्योहार के नाम नहीं होने दी जाएगी अराजकता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद बकरीद व सावन के सोमवार के मद्देनजर गुरुवार को कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें लोगों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि किसी भी त्योहार को यहां के लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ मनाने का मिसाल पेश किया है। इस बार बकरीद और सावन का सोमवार एक साथ होने का संयोग बना है, पूरी उम्मीद है कि आप लोग सौहार्द के साथ इसको मनाने का कार्य करेंगे। एसपी अरविद चतुर्वेदी ने कहा कि त्योहार के नाम पर तनिक भी अराजकता नहीं होने दी जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी तरह की समस्या आए तो आप सीधे संपर्क करें। जमीन संबंधी विवाद की चर्चा करते हुए कहा कि इसको गंभीरता के साथ हल कराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने कहा कि त्योहार के नाम पर किसी तरह की अराजकता नहीं होने दी जाएगी। इस समय सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाना का प्रयास किया जाता है, उससे बचें। 

अगर इस तरह की कोई जानकारी मिले तो नजदीकी थानों में या प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दें ताकि समय रहते वैसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। गौसपुर के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कलीम खां झन्ने ने कहा कि दो दिनों से शहबाजकुली उपकेंद्र से जुड़े गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप है। वहीं गांव के ऐतिहासिक राजा मांधाता के पोखरे से जल निकासी की समस्या पैदा हो जा रही है। इसका समुचित समाधान कराया जाए। ग्रामीणों ने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया। नगर पालिका अध्यक्ष समीम अहमद, वीरेंद्र राय, दिनेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद चौधरी, रामजी गिरि, तेजबहादुर यादव, अनवर राईनी, सोहराब साह, लड्डू, बृजलाल यादव आदि रहे।
'