गाजीपुर: नायब तहसीलदार के अभद्र व्यवहार पर भड़के अधिवक्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय तहसील मुख्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार राजेश कन्नौजिया द्वारा पीछे 7 अगस्त को अधिवक्ता राजवंश सिंह यादव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसको लेकर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में समस्त अधिवक्तागणों ने शुक्रवार को नायाब तहसीलदार के विरुद्ध तहसील परिसर में जुलूस निकालकर विरोध जताया। और कहा कि जब तक नायाब तहसीलदार राजेश कन्नौजिया का स्थानांतरण नही हो जाता कार्य से विरत रहेंगे।
अधिवक्ता के साथ की गये अभद्र व्यवहार पर रोष जताते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार राजेश कन्नौजिया को अपने शैली पर लगाम लगा लेना चाहिए। अधिवक्तागण ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले किसी भी अधिकारी को बर्दास्त नहीं करेंगे। उदयनारायण सिंह ने कहा कि नायाब तहसीलदार राजेश कनौजिया का हरहाल में स्थानांतरण होनी चाहिए। अन्यथा समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहने को बाध्य रहेंगे। इसके बाद बार एसोसिएशन के तत्वाधान में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर मेराज हसन, सुरेन्द्र प्रसाद, रामजी राय, उमाकांत राय, पंकज तिवारी, नरेंद्र कुमार राय, रामजी राम, चन्द्रशेखर पाण्डेय, फैसल होदा, अमरनाथ राय, आशुतोष राय आदि मौजूद रहे।