गाजीपुर: स्वतंत्रता दिवस आज, शहर से लेकर गांव-गांव लहराएगा तिरंगा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वतंत्रता दिवस पर आज यानि 15 अगस्त को लहुरीकाशी का नजारा अलग होगा। जन-जन में देशभक्ति की बयार हिलोर मार रही है। शहर से लेकर गांव-गांव तक तिरंगा पूरे आन-बान और शान से लहराएगा। इसे धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों में साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। स्कूलों मे बच्चे आजादी के जश्न को मनाने के लिए खुद को तैयार कर चुके हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम प्रात: सात बजे से सभी स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी दो भाग में निकाली जाएगी। प्रात: आठ बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शैक्षिक कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान होगा। इसके बाद सदर तहसील के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं इनके आश्रितों का सम्मान जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उधर, आजादी की पूर्व संध्या पर सरकारी एवं गैर सरकारी भवन रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठे। साथ ही आजादी के तराने वातावरण में गुंजायमान हो उठे।
प्रात: साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक पांच किमी की दौड़ प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर आदर्श गांव से आपस स्टेडियम में आकर संपन्न होगी। प्रात: 10 बजे जिले के सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण एवं पौधरोपण कार्यक्रम एवं नगर के तिराहों व चौराहों पर स्थापित विशिष्ट प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। प्रात: 10 से दो बजे तक दलित बाहुल्य बस्ती में कांशीराम आवास चांदमारी में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कैंप लगाया जायेगा तथा बस्ती में विशेष सफाई नगरपालिका परिषद द्वारा किया जायेगा। प्रात: 10 से 12 बजे तक राजकीय सिटी स्कूल में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल में मरीजों को, जिला कारागार में कैदियों को व राजकीय विशेष गृह एवं मूक-बाधिर संस्थाओं में मिष्ठान व फल का वितरण किया जाएगा। तीन बजे से नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में पुरूष जूनियर वर्ग बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बाजार में तिरंगे की रही धूम
स्वतंत्रता दिवस पे पूर्व बाजार में तिरंगा खरीदने वालों की भीड़ लगी रही। लोगों के सथ बच्चे भी कागज के झंडे खरीदते दिखे। खास कर स्कूली बच्चे तिरंगे बैच एवं बैंड खरीदे। महुआबाग के झंडा विक्रेता अलाउद्दीन ने बताया कि सबसे अधिक तिरंगे की बिक्री स्वतंत्रता के दिन होती है। उस दिन बच्चे स्कूल जाने से पूर्व झंडे की खूब खरीदारी करते हैं।