गाजीपुर: 899 जनसमस्याओं में महज 47 को मिला न्याय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को सभी सातों तहसीलों में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जमानियां में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के बालाजी मौजूद रहे। इसमें प्रस्तुत 147 आवेदन पत्रों में 21 का निस्तारण किया गया। जखनियां में अपर आयुक्त वाराणसी मंडल वाराणसी जितेंद्र मोहन सिंह की अध्यक्षता में 105 आवेदन पत्रों में मात्र तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। सातों तहसीलों में आए कुल 899 आवेदन पत्रों में महज 47 का निस्तारण किया जा सका।
जखनियां तहसील सभागार में अचानक अपर आयुक्त प्रशासन जितेंद्र मोहन सिंह धमक पड़े। उन्होंने समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए मौका मुआयना के बाद ही निस्तारण करने की हिदायत दी। कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए। सैदपुर तहसील में अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह की अध्यक्षता में 141 आवेदन में तीन, मुहम्मदाबाद में एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 159 में सात, सेवराई में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह की अध्यक्षता में 59 में एक, सदर में उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में 201 में 12, कासिमाबाद में प्रस्तुत 87 आवेदन पत्रों में एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। जमनियां में पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी जमानियां रमेश मौर्या, एसओसी एसके शुक्ला, सीएमओ डा. जीसी मौर्या, तहसीलदार आदि थे।