गाजीपुर: जिला अस्पताल में हंगामा: परिजनो ने दी डा. प्रभात कुमार के खिलाफ तहरीर, दो डाक्टरो का पैनल करेंगा मृतका का पोस्टमार्टम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला अस्पताल में डा. प्रभात कुमार की लापरवाही के चलते टीवी की मरीज महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जहां परिजनो ने मौत की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए वार्ड के नर्स व स्टाफ मौके से फरार हो गये थे। अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीएम सदर मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत कराया और सीएमओं जीसी मौर्या भी मौके पर पहुंच गये।
परिजनो ने डाक्टर प्रभात कुमार के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की तहरीर दे दिये है। एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह ने मृतक के परिजनो को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर मृतक के परिजन को 30 हजार रूपये की धनराशि मिल जायेगा और दो डाक्टर के पैनल पर मृतका का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
हास्पिटल के हंगामे को देखते हुए सीओ सिटी डा. तेजवीर सिंह, शहर कोतवाल धनंन्जय मिश्रा व सभी क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज व महिला थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचकर मामले को कड़ी मशक्कत के बाद शांत कराया गया। इसके पूर्व में भी जिला अस्पताल में डाक्टर व स्टाफ की लापरवाही से कई मरीजो की मौत हो चुकी है लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से जिला अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अभी तक नही हुई है। जिला अस्पताल की यह पहली घटना है जिसमें डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा।