गाजीपुर: प्रसूता की मौत से हंगामा, चक्का जाम, मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद स्थानीय विकासखंड के पास स्थित निजी अस्पताल सेवा सदन में बुधवार की देर शाम प्रसव के बाद पृथ्वीपुर गांव निवासी प्रसूता सुनीता (25) की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कासिमाबाद चौराहा जाम कर दिया। एसडीएम व सीओ ने समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर तलाश शुरू कर दी गई।
मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने बताया कि गर्भवती पत्नी सुनीता की बीते 27 जुलाई को तबीयत खराब हुई। आरोप लगाया कि गांव की आशा कार्यकर्ता शकुंतला कमीशन के चक्कर में सीएचसी ले जाने के बजाए स्थानीय ब्लाक स्थित निजी अस्पताल सेवा सदन में भर्ती कराई व देर रात डाक्टर वीके सिंह व अंशु सिंह द्वारा आपरेशन किया गया। प्रसव के दौरान प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन वहां तैनात कर्मचारियों व डाक्टर प्रसूता को दूसरी जगह नहीं ले जाने दिया।
इसके चलते चार दिन बाद देर रात उसकी मौत हो गई, लेकिन परिजनों को भ्रम में डालकर आरोपित बोलेरो द्वारा प्रसूता को सैदपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव छोड़कर सेवा सदन अस्पताल के कर्मी व डाक्टर मौके से फरार हो गए। परिजन शव लेकर स्थानीय ब्लाक स्थित निजी अस्पताल पहुंचे व घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने परिजनों के संग सुबह साढ़े आठ बजे कासिमाबाद चौराहा जामकर डाक्टरों की गिरफ्तारी, अस्पताल सीज व मुआवजे की मांग करने लगे। करीब 10 बजे मौके पर पहुंचे एसडीएम मंशाराम वर्मा व सीओ महमूद अली ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। मृतका के पति ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। - महमूद अली सीओ कासिमाबाद ।