गाजीपुर: यूपी कामर्शियल टैक्स मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन का तीसरे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी कामर्शियल टैक्स मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर चार दिवसीय धरने पर बैठे हुए हैं। धरने का आज तीसरा दिन है। कर्मचारियों की मांग है कि वाणिज्य कर मुख्यालय स्तर पर कैडर पुर्नगठन के लिए आईआईएम लखनऊ के रिपोर्ट के विपरित विभागीय अधिकारियों द्वारा लिपिकीय संवर्ग के पदों में कटौती का प्रस्ताव तैयार किया गया था जबकि आईआईएम लखनऊ की रिपोर्ट में लिपिकीय संवर्ग में कर अधिकारी, कर अधीक्षक, कर निरीक्षक सहित तमाम पदों को रखने की संस्तुति की गयी है लेकिन विभाग द्वारा जान-बुझकर इन पदों को कम करने की मंशा की जा रही है1 जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। राज्य कर्मचारी सुयक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव ने धरने का समर्थन दिया है1 इस मैके पर बालेंद्र त्रिपाठी, इकबाल हुसैन, बाहर हुसैन, महेश चंद्र, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार चौबे, त्रिलोकी नाथ, श्रीकांत यादव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शंभू सिंह यादव, अजय कुमार भारती, गिरजाशंकर कुशवाहा आदि लोग शामिल थे।