गाजीपुर: आप सहयोग करें, अराजक तत्वों को पुलिस देख लेगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां अराजक तत्वों पर नकेल तभी कसा जा सकता है जब आम आदमी इन्हें चिन्हित करने, इनकी कारगुजारियों को उजागर करने में पुलिस की मदद करे। पुलिस का भी धर्म है कि वह इन सूचनाओं को अमल में इस कदर लाए कि ऐसे लोगों को भनक तक न लग पाए कि पुलिस को उसकी करतूतों की जानकारी किसने दी है। यह हो सका तो अमन-चैन से कोई खिलवाड़ नहीं कर पाएगा। कोतवाली परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनजर रविवार को पीस कमेटी की आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कुछ यही राय रखी।
अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रमेश मोर्य ने कहा कि सभी त्योहार हमें आपसी एकता व सौहार्द के साथ मनाना चाहिए जिससे सर्वधर्म सम्भाव का माहौल बन सके। सीओ कुलभूषण ओझा ने आह्वान किया कि समाज में अराजकता फैलाने वालों की पहचान कर पुलिस को अवगत कराएं। यह आप सबकी भी जिम्मेदारी है, जिससे वह समाज की एकता को खंडित न कर सकें।
बैठक में कोतवाल विमल मिश्रा, उपनिरीक्षक देवेंद्र यादव, सुनील तिवारी, अभिराज सरोज, प्रधान विजय यादव, शाज जलाली, कोमल कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, पिटू मौर्य, नसीम, अशोक राम, ऋषि यादव आदि रहे। वहीं दिलदारनगर थाना में भी पीस कमेटी की बैठक में सीओ कुलभूषण ओझा ने पर्व को शांति पूर्वक मनाने का अपील की। सफाई के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी को निर्देश दिया। किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस को अवगत कराने का आमजन से आह्वान किया। बैठक में थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला, उपनिरुक्षक योगेंद्र सिंह, रणजीत यादव, तौकीर खां, पप्पू प्रधान आदि रहे।