Today Breaking News

गाजीपुर: फर्जी थी लूट की घटना, चुराए थे बीयर व रुपये

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह बाइपास रोड स्थित बीयर की दुकान में लूट नहीं बल्कि चोरी हुई थी। जन्माष्टमी के दिन सेल्समैन दुकान खुली छोड़कर सो गया था। उसी दौरान आधा दर्जन युवक पहुंचे और एक पेटी बीयर व एक लाख रुपये चुरा लिए। रुपये व बीयर चोरी होने के बाद सेल्समैन ने लूट की मनगढ़ंत कहानी रच दी। इसका खुलासा तब हुआ जब पांच आरोपित 32 हजार तीन सौ नकदी, एक कार व दो बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े।

सेल्समैन दीपक के आरोप के अनुसार 27 अगस्त की रात वह दुकान बंद कर अपने साथियों संग खाना खा रहा था। उसी बीच कुछ बदमाश पहुंचे और तमंचा के बल पर एक पेटी बीयर व एक लाख रुपये लूट लिए। बीयर व शराब की दुकान में लूटपाट की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। पूरे मामले की जांच के लिए मरदह थानाध्यक्ष श्यामजी यादव को लगाया गया। वे मामले की जांच कर रहे थे कि इसी बीच गुरुवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सिरसी मोड़ के पास कुछ संदिग्ध युवक मौजूद हैं।

वे किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वे मौके पर पहुंचे और सभी को पकड़कर थाने लाए। पूछताछ हुई तो पूरा मामला खुल गया। आरोपितों ने बताया कि वे जन्माष्टमी के दिन बीयर की दुकान में चोरी किए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपया व बीयर चोरी होने जाने के बाद सेल्समैन ने लूट की कहानी बनाई थी, ताकि रुपया मालिक को लौटाना न पड़े। गिरफ्त में आए बदमाशों के नाम रवि कुमार ,अमित यादव उर्फ मोनू , हरिशंकर उ़र्फ मटरू , राजू कुमार तथा सिटू कुमार हैं।
'