Today Breaking News

गाजीपुर: भ्रूण हत्या की शिकायत पर शम्म-ए-हुसैनी एवं ट्रामा सेंटर में दिल्ली टीम की छापेमारी, अल्ट्रासाउंड विभाग सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपने कारनामों के लिए चर्चित शम्‍म-ए-हुसैनी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर हमीद सेतु में गृह मंत्रालय नई दिल्‍ली के नेतृत्व में  शुक्रवार को छापा मारी की कार्रवाई हुई। दोपहर में करीब आधा दर्जन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की टीम भारी पुलिस बल के साथ जब शम्‍म-ए-हुसैनी हास्पिटल के प्रांगण में पहुंचे तो वहां पर हंगामा मच गया। सभी डाक्‍टर्स, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। डायरेक्‍टर डा. शादाब और डा. मोहसिन तुरंत हास्पिटल पहुंच गये। लेकिन अधिकारियों ने किसी भी व्‍यक्ति को छापेमारी के दौरान आसपास भटकने नही दिया और न हास्पिटल के प्रबंधन से कोई भी विनती व प्रार्थना नहीं सुनी। कार्रवाई के दौरान अल्‍ट्रासाउंड विभाग में काफी अनियमितता मिलने पर अल्‍ट्रासाउंड मशीन व कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम व रजिस्‍टर को सीज कर दिया। करीब दो घंटे छापेमारी की कार्रवाई चलती रही। 
इसमे गृह मंत्रालय के चार अधिकारी डा. सुनील विष्‍ट आदि, वाराणसी के स्‍वास्‍थ्‍य मजिस्‍ट्रेट डा. पीपी गुप्‍ता आदि और गाजीपुर के डा. प्रगति कुमार शामिल थे। जांच अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय में शम्‍म-ए-हुसैनी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की शिकायत हुई थी कि धन उगाही कर इस हास्पिटल में धड़ल्‍ले से भ्रूण हत्‍या कराया जा रहा है। इसी क्रम में यह छापेमारी की कार्रवाई हुई है। डा. सुनील विष्‍ट ने बताया कि सबसे पहले जिलाधिकारी के बालाजी को संज्ञान में लेकर यह छापेमारी की कार्रवाई हुई है। इस छापेमारी की कार्रवाई की चर्चा जोरो पर है कि बिना नक्‍शे का हास्पिटल बनवाले में भी शम्‍म–ए-हुसैनी का नाम आये दिन चर्चा में रहता है जिसके लिए आये दिन हास्पिटल के प्रबंधकों को जांच की कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। मानकों को ताख पर रखकर स्‍वास्‍थ्‍य सेंवाएं दी जा रही है।

'